निधि समर्पण अभियान:– राम के मंदिर निर्माण के लिए एक-एक हजार का दिया समर्पण धनराशि।

–उमेश कुमार सोनप्रभात संवाददाता–
–बभनी सोनभद्र–
- रोजाना दर्जनों रामभक्त स्वयंसेवको के द्वारा गांव–गांव घर–घर पहुंच कर राम मन्दिर निर्माण हेतु लिया जा रहा समर्पण राशि, सभी कर सकते है सहयोग– रामकुमार यादव (जिला धर्म जागरण प्रमुख सोनभद्र)
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र में राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के स्वयंसेवको द्वारा अयोध्या में बन रहे राम के मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए बभनी में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके पश्चात लगातार रामभक्तों,दानदाताओं की ओर से सहयोग समर्पण राशि के रूप में दी जा रही है। इसी सिलसिले में वृहस्पतिवार को चपचपकी ग्राम प्रधान परवेज अख्तर व बरवाटोला प्रधान प्रतिनिधि रामचरन यादव ने चपकी मोड़ पर राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के जिला धर्म जागरण प्रमुख रामकुमार यादव को रसीद के माध्यम से एक – एक हजार का समर्पण राशि दान किया।
आपको बता दे कि इन दिनों राम मंदिर निर्माण के तहत चलाई जा रही निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हुई है जिसमे लगातार बभनी क्षेत्र के सैकड़ो लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान स्वंयसेवक रामकुमार यादव, परवेज अख्तर, रामचरन यादव,भोला जायसवाल, गुड्डू तिवारी आदि मौजूद रहे।