
राजकीय पशु चिकित्सालय दुद्धी उपेक्षा का दंश झेलता।
- 👉रखरखाव के अभाव में राजकीय भवन अनुपयुक्त हुए।
- पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कोई नहीं सुन रहा, सफाई कर्मचारी भी नहीं मिले हैं, कैसे हो सफाई ?
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी जनपद सोनभद्र में राजकीय पशु अस्पताल इन दिनों प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेल रहा है, कई भवन अनुपयुक्त होकर जर्जर स्थिति में पड़े हैं।
मकानों पर पेड़ उग आए हैं,साफ सफाई की कोई मुकम्मल व्यवस्था कैंपस में नहीं है, पशु चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार की माने तो वर्षों से कोई बजट निर्माण का नहीं मिल सका है, भगवान भरोसे अस्पताल चल रहा है।
साफ सफाई के लिए नगर पंचायत से कई बार आग्रह किया गया, बावजूद कोई सफाई कर्मी साफ सफाई के लिए नहीं आता, राजकीय पशु अस्पताल से लेकर नगर पंचायत दुद्धी तक बजट का रोना रोया जा रहा, अस्पताल संक्रमण का शिकार है, क्षतिग्रस्त कबाड़ में तब्दील गाड़ी नीलामी की बाट जोह रहा, हैंड पंप वर्षों से निष्क्रिय पड़े हैं, प्रवेश द्वार पर लगता ही नहीं कि पशु अस्पताल है, आखिर गलती किस स्तर पर है? इसकी गहनता पूर्वक पड़ताल आवश्यक है।
50 किलोमीटर के दायरे में उपेक्षित राजकीय पशु अस्पताल दुद्धी अब सरकार की मंशा अनुरूप मानक पर खरा उतर कर आम आदमी के पशुओं के उपचार के लिए सुलभ हो और सरकारी संपत्ति कैंपस की रक्षा के मद्देनजर प्रशासन शीघ्र संज्ञान ले l