gtag('config', 'UA-178504858-1'); ईश्वर के बाद दूसरा स्थान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता को देते थे, हमें भी नित्य जीवन में स्वच्छता अपनाना चाहिए - प्रो0 आरजू सिंह (एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी)  - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

ईश्वर के बाद दूसरा स्थान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता को देते थे, हमें भी नित्य जीवन में स्वच्छता अपनाना चाहिए – प्रो0 आरजू सिंह (एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी) 

  • 👉एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
  • 👉छत्रपति शिवाजी जयंती पर उनके शौर्य और बलिदान को याद किया गया।

दुद्धी जनपद सोनभद्र में भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में 19 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह और डॉ. विवेकानन्द ने महाविद्यालय के मुख्य शास्ता डॉ रामसेवक सिंह यादव,राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, प्राध्यापकगण,कर्मचारीगण, स्वयंसेवियों सहित मां सरस्वती की स्तुति करके छत्रपति शिवाजी जयंती पर उनको याद करते हुए उनके त्याग, बलिदान और शौर्य की गाथा को स्वयंसेवियों के समक्ष रख कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

दोनों इकाई के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया।कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह ने स्वच्छता की महत्ता को बताते हुए स्वयंसेवियों को आजीवन अपने जीवन में इस पुनीत कार्य को उतारने की बात कही। वहीं उन्होंने बताया कि गांधी जी ईश्वर के बाद दूसरा स्थान स्वच्छता को देते थे।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेकानंद ने बताया कि आप अपने आस – पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।तभी आप राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।उक्त जानकारी मीडिया विभाग के आरजू सिंह ने दिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर जो समर्पण सेवा के निष्काम भाव को प्रदर्शित करता है के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अपना काम स्वयं करने, स्वच्छता, नशा उन्मूलन, चारित्रिक निर्माण, विभिन्न प्रतिभाओं का विकास कर व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास का माध्यम “राष्ट्रीय सेवा योजना ” विगत कई वर्षों से अनवरत चल रहा है।

कई स्थानों पर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से प्रेरित कर स्वयंसेवीओ के द्वारा काउंसलिंग कर नशा उन्मूलन,चरित्र निर्माण, व स्वच्छता अभियान आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है जिसे अनवरत आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है,जिससे ज्ञान के प्रकाश के पुंज से जग को आलोकित किया जा सके l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close