gtag('config', 'UA-178504858-1'); यूपी पंचायत चुनाव 2021-: पंचायत वार आरक्षण की प्रक्रिया शुरू, 2 और 3 मार्च को सभी पदों के आरक्षण की सूची प्रकाशित होगी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

यूपी पंचायत चुनाव 2021-: पंचायत वार आरक्षण की प्रक्रिया शुरू, 2 और 3 मार्च को सभी पदों के आरक्षण की सूची प्रकाशित होगी।

  • 4 से 8 मार्च के बीच सभी पदों पर आपत्तियां मांगी जाएंगी।
  • 13 और 14 मार्च को सभी पदों के आरक्षण की अंतिम सूची प्रकाशित भी कर दी जाएगी।

सोनप्रभात – पंचायत चुनाव 2021 अपडेट
Posted By- Ashish Kumar Gupta ‘Arsh’

20 फरवरी से यूपी में पंचायत वार आरक्षण का काम शुरू हो गया है, जिसकी प्रक्रिया जारी है। अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने जनपदों में 20 फरवरी से 1 मार्च तक ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आरक्षण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। 2 और 3 मार्च को उक्त सभी पदों के आरक्षण की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी, 4 से 8 मार्च के बीच सभी पदों पर आपत्तियां मांगी जाएंगी। 9 मार्च को सभी आपत्तियों को एकत्र करके उसकी समीक्षा की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

जिलों के लिए जारी शासनादेश में उल्लेखनीय है , कि 10 से 12 मार्च तक डीएम की अध्यक्षता वाली समिति जिसमें सीडीओ, अपर मुख्य जिला पंचायत व डीपीआरओ भी होंगे, आपत्तियों का परीक्षण व निस्तारण करेंगे। 13 व 14 मार्च को सभी पदों के आरक्षण की अंतिम सूची प्रकाशित भी कर दी जाएगी।

इस बाबत कलेक्ट्रेट सभागार में बीडीओ, एडीयो पंचायत व प्रशासकों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। शासनादेश के अनुसार किस तरह आरक्षण दिया जाना है, यह प्रशिक्षण में विस्तार से बताया गया। इस साल उन गांव को एससी(अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित किया जाएगा, जो कभी एससी नहीं हुए। इसी तरह उन गांवों को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए आरक्षित किया जाएगा, जो कभी ओबीसी नहीं हुआ। यदि निदेशालय की ओर से निर्धारित आरक्षित गांवो की संख्या से इस तरह के गांव अधिक होंगे तो वहां आबादी के घटते क्रम में आरक्षण दिया जाएगा।

  • कब-कब, क्या-क्या होगा देखे यहाँ-
  1. – 20 फरवरी से 1 मार्च तक ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण का प्रस्ताव तैयार होगा।
  2. – 2 और 3 मार्च को सभी पदों के आरक्षण की सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
  3. – 13 व 14 मार्च को सभी पदों के आरक्षण की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
  4. – 15 मार्च तक आरक्षण की सूचना पंचायती राज निदेशालय में भी भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close