रायपुर पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

सोनभद्र – सोनप्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र में यदा कदा काफी समय से चोरियाँ होती आ रही थीं।जिसमें वाल विकास परियोजना कार्यालय नगवां, जायसवाल मोबाइल केयर खलियारी मुख्य थे।बिगत 18जनवरी की रात्रि में पिछला दरवाजा तोड़कर एक दर्जन एन्ड्राइड एवं दर्जनों कीपैड मोबाइल थीं।सभी मोबाइल की एम आई नम्बर सर्विलांस पर पुलिस ने लगा रखी थी।एक मोबाइल में जैसे ही दो दिन पहले सिम कार्ड लगा पुलिस ने पकड़ लिया।
पकड़ा गया व्यक्ति ने बताया कि मनीष जायसवाल पुत्र श्याम बहादुर जायसवाल निवासी सरईगढ़ ने बेचा है।पुलिस ने मनीष को पकड़ कर पूछताछ की तो मनीष के खलियारी स्थिति मकान से 8 एन्ड्राइड मोबाइल फोन, 3 कीपैड मोबाइल फोन के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय से चुराया गया। एक डेस्कटॉप, एक सीपीयू, एक डाटा केबल, एक पावर केबल, एक इनवर्टर, एक कीबोर्ड, एक माउस बरामद किया।मनीष के निशानदेही पर सहयोगी रीतेश यादव पुत्र अमर नाथ यादव निवासी सरईगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर मु.नं. 8/21.9/21 धारा.380/411 में जेल भेज दिया।