February 24, 2025 1:15 AM

Menu

केकराही उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रही शिक्षक खेल कूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न ।

सोनभद्र- सोनप्रभात/ एस0के0 गुप्त ‘प्रखर’

म्योरपुर विकासखण्ड के  उच्च प्राथमिक विद्यालय केकराही में चल रही शिक्षक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन दिवस पर आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने इस अवसर पर कहा कि “खेल सभी के व्यस्त जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। यहाँ तक कि, पूरे दिन में से, कम से कम थोड़े से समय के लिए सभी को खेलों में सक्रिय रुप से भाग लेना चाहिए। खेल बहुत ही आवश्यक है क्योंकि, खेलों में नियमित रुप से शामिल होने वाले व्यक्ति में यह शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती लाता है। जिन व्यक्तियों की व्यस्त दिनचर्या होती है, वे बहुत ही आसानी व शीघ्रता से थक जाते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, एक सूकून और आराम का जीवन जीने के लिए हम सभी को स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है।”

इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक श्री रमाकांत कुशवाहा जी, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री योगेश कुमार पाण्डेय जी, उपस्थित रहे।

इसी दौरान अध्यक्ष जी ने शिक्षकों के समक्ष अपने विचारों को व्यक्त किया व इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया तथा इस अवसर पर योगेश पांडेय जी ने कहा कि “खेल और स्पोर्ट्स हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।”

अपने बीच अध्यक्ष जी की उपस्थिति से शिक्षकों में भारी उत्साह रहा।

इस अवसर पर जिला संरक्षक जयप्रकाश राय जी जिला उपाध्यक्ष गणेश पाण्डेय जी ,कोषाध्यक्ष अशोक सिंह जी औऱ जनपद के वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On