
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आला अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण।
बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार / सोनप्रभात
बभनी। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड़ में आगामी 14 मार्च को राष्ट्रपति आगमन को देखते हुए जिले के आला अधिकारीयो ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और हालात के बारे में जानकारियां हासिल किया।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि 14 मार्च को भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी का आगमन सेवा समर्पण संस्थान कारीडॉड़ आश्रम में होना है जिसे लेकर आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जरूरी उपकरणों सहित हेलीपैड का निरीक्षण किया।
वही महामहिम राष्ट्रपति महोदय के जनपद सोनभद्र में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक 26.02.2021 को जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रुप से थाना बभनी क्षेत्रान्तर्गत स्थित बिरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ सेवा कुंज आश्रम, कारीड़ाड एवं अंत्योदय छात्रकुल सेवा कुंज आश्रम में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा हैलिपैड, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि के बारे में विस्तृत रुप से विचार विमर्श करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस मौके पर एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक,आपरेशन एस0डी0एम-दुद्धी,क्षेत्राधिकारी-दुद्धी, प्रभारी निरीक्षक-बभनी/म्योरपुर सहित अन्य आला अधिकारीगण मौजूद रहे ।