सीजनल अमीनो की भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय लोगों की भागीदारी हो- सुरेन्द्र अग्रहरि।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
(दुद्धी)सोनभद्र- जनपद के सभी तहसीलो में विभिन्न प्रकार की वसूली को पूरा करने के लिए सीजनल अमीनो की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें कुछ तहसीलो में स्थानीय तहसील के लोगो की भागीदारी सुनिश्चित न कराकर अन्य तहसील के लोगो की भर्ती करने की बू आ रही है जो सर्वथा अनुचित है ।नियमानुसार जिन लोगो ने अपने अपने तहसील में एक, दो बार सीजनल अमीन के पद पर कार्य कर सेवा दे चुके हैं ऐसे ही लोगो को अनुभव के आधार पर भर्ती प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए।
जिले के पूर्व जिला महामंत्री भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि सीजनल अमीनो की भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय लोगों को अनुभव के आधार पर भर्ती की जाए अन्यथा यदि स्थानीय लोगों की भर्ती नही की जाती है तो यह स्थानीय लोगों के साथ खिलवाड़ होगा और नियम भर्ती प्रक्रिया का उल्लंघन होगा।