जनता की उम्मीदों को पूरा करना ही हमारा उद्देश्य- कांत देव सिंह

विन्ध्यनगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’- सोनप्रभात
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बैढन में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर विद्वत जनों जिसमें नगर के व्यवसायी,डॉक्टर्स,समाज सेवी, इन्जीनियर,सी ए,वकीलों तथा समाज के प्रतिनिध्त्व वर्ग को आमंत्रित कर शहर के विकास के लिये सुझाव मौखिक व लिखित रूप में मांगे गये,विद्वत जनों ने शहर के विकास के लिये अनेक सुझाव दिये जिसमें पर्यावरण के शुद्धि करण, प्रदूषण मुक्त शहर, बाय पास का निर्माण ,कब्रिस्तान व शमशान की समुचित व्यवस्था, पार्किंग की कमी, खेल स्टेडियम की सुविधा, आदि समस्यायों से अवगत कराया गया।
डॉक्टर डी के मिश्रा व डॉ गंगा वैश्य ने ट्रामा सेन्टर में सुविधाओं कमी व विस्तार की बात कहीं , व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम केशरी ने हर वार्ड में सामुदायिक भवन बनाने का सुझाव दिया वहीँ समाज सेवी सँजय प्रताप सिंह ने मुख्य मंत्री के सपनों का सिंगापुर शहर बनाने की परिकल्पना को यथार्थ रूप देने के लिये व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने समय बध्द्य कार्य योजना के साथ ही आम रह वासियों को कानून का पालन करने व एक आदर्श नागरिक बनने की बात रखी।
युवाओं एवं महिलाओँ ने भी अनेक सुझाव प्रस्तुत किये साथ ही सभागार में उपस्तिथि नगर वासियों ने लिखित में भी सुझाव प्रस्तुत किये।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद के लोक प्रिय नेता कांत देव सिंह का स्वागत जनपद के भाजपा अध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल सिंगरौली के लोक प्रिय विधायक राम लल्लू वैश्य, तथा बरिष्ठ पदाधिकारियो एव कार्य कर्ताओँ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने इस कार्य क्रम के महत्व को बताते हुए कहा यह नगर आपका है आपको ही अपने स्वप्नों का नगर बसाना है अतएव आम रह वासियों के सुझाव के अनुसार ही हमने काम करने का संकल्प लिया है। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने अनेक सम्स्यायों के निवारण हेतु त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में भाजपा के अनेक बरिष्ठ नेता एवं मीडिया प्रभारी भारतेंदु पांडेय, राम निवास शाह,राम सुमिरन गुप्ता, बशिश्ठ पांडेय आदि उपस्थित रहे।