सन 2002 को दान किए हुए जमीन पर निवर्तमान प्रधान के रिश्तेदार द्वारा अतिक्रमण का मामला उप जिला अधिकारी दुद्धी के यहां पहुंचा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- 👉क्षेत्रीय लेखपाल मौका मुआयना करने पहुंचे।
दुद्धी ,जनपद सोनभद्र -: म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अहिरबुड़वा में सन 2002 में भूमि स्वामी रामदयालु पुत्र बत्तू निवासी ग्राम अहिरबुड़वा थाना बभनी विकासखंड म्योरपुर द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निर्माण हेतु भूमि दान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चंदा की राशि लेकर लोगों ने विधिक अंश क्रय जमीन खाता संख्या 00 134 में से दान 225 ख खसरा रकबा 0.0 700 हेक्टेयर व खसरा संख्या 225 में से विधिक अंश दान पत्र उपरोक्त भूमि स्वामी द्वारा लिखा गया जो विद्यालय से दक्षिण दिशा में स्थित है, परंतु निवर्तमान ग्राम प्रधान के रिश्तेदार रामकिशन पुत्र राम लखन द्वारा जबरन जमीन कब्जा किया जा रहा है और प्रधानमंत्री आवास का बुनियाद जबरन खोदा जा रहा है का आरोप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजेश कुमार यादव द्वारा उप जिलाधिकारी रमेश कुमार को लिखित शिकायत ही प्रार्थना पत्र देकर दबंगों से अतिक्रमण मुक्त जमीन करने की गुहार एस डी एम दुद्धी से लगाई है।
उप जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल मौका मुआयना करने पहुंचे और हो रहे निर्माण कार्य को खबर लिखे जाने तक रुकवा दिया है, जमीन संबंधी विवाद सुनियोजित साजिश के तहत अतिक्रमण करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा और जमीन की भूख दिन प्रतिदिन लोगों की बढ़ती जा रही है जिससे आए दिन झगड़ा लड़ाई होते रहता है।उप जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से अतिक्रमण का मंसूबा कामयाब नहीं हो पाया।