दुःखद-: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटेदार किस्मत विश्वकर्मा की मोटरसाइकिल के धक्के से मौत।

दुद्धी- सोनभद्र/ जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी जनपद सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम जोरूखाड़ विंढमगंज निवासी किस्मत राम विश्वकर्मा उम्र 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सिद्धू राम सड़क किनारे ग्राम जोरूखाड़ में घर की ओर जा रहे थे, कि विंढमगंज से दुद्धी की ओर आ रही मोटरसाइकिल नें पीछे से कोटेदार किस्मत राम को जोरदार टक्कर मारी घायल किस्मत राम को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया स्थिति को गंभीर देख चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
हाथीनाला ले जाते वक्त ही सूत्रों की माने तो किस्मत राम की मौत हो गई, शव को मोर्चरी पंचनामा उपरांत भेजा जाएगा l कोटेदार किस्मत राम की मृत्यु की खबर जैसे ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लोगों एवं आम जनों को हुईं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोक संवेदना व्यक्त करने लोग पहुंचे l