मुख्य समाचार
कीटनाशक का सेवन करने से युवक अचेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / आशीष गुप्ता- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम जुर्रा (धनखोर) थाना म्योरपुर निवासी लवकुश पुत्र रामसहाय उम्र लगभग 17 वर्ष अज्ञात कारणों से आज कीटनाशक प्रोफैक्स का सेवन कर लिया, जिससे स्थिति बिगड़ने लगी।
घर के लोगों को जब इसकी सूचना हुई तो परिजन लवकुश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद डॉक्टर संजीव कुमार ने मरीज का उपचार त्वरित प्रारंभ किया। समाचार लिखे जाने तक मरीज की हालत नाजुक बनी हुई थी।कीटनाशक के सेवन का कारण अज्ञात बताया जा रहा, लवकुश के माता-पिता घर परिवार और आसपास के लोग मौके पर मरीज को लेकर पहुंचे उपचार चल रहा है l