मोटरसाइकिल और मैजिक में टक्कर बाइकसवार दो घायल।

विंढमगंज- सोनभद्र/ पप्पू यादव – सोनप्रभात
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोलिनडूबा ग्राम पंचायत में स्थित पेट्रोल पंप के पास देर शाम लगभग 6 बजे एक मोटरसाइकिल व मैजिक में टक्कर हो गई।
मौके पर दुर्घटना की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीणों ने 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से मोटरसाइकिल सवार विकास कुमार 22 वर्ष निवासी पतरीहा व राधेश्याम 24 वर्ष निवासी हीराचक को हॉस्पिटल भेजा । प्रत्यक्ष दर्शी स्थानीय ग्रामीणों में इस बात की चर्चा थी कि उक्त मोटरसाइकिल सवार शराब के नशे में थे दुर्घटना के बाद चोटिल हुए मोटरसाइकिल सवार के द्वारा उल्टी होने पर जोरदार शराब की बदबू आ रही थी।
दुर्घटना स्थल पर 108 एंबुलेंस के अलावा स्थानीय प्रशासन दुर्घटना में घायल लोगों को एंबुलेंस से भेजें जाने तक नहीं पहुंच सकी थी।