करो योग रहो निरोग-: राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में योग, प्राणायाम, वक्रासन, अनुलोम-विलोम सहित मिशन शक्ति पर सेल्फ डिफेंस का योग मुनि ने दिया प्रशिक्षण।

- 👉 पंचायत चुनाव के मद्देनजर शिविरार्थियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक।
- 👉 सात दिवसीय शिविर का आज पांचवा दिन रहा।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर आज दिनांक 01 मार्च 2021को शिविर के मुख्य अतिथि योगगुरु श्री योगेश्वर मुनि योगाचार्य ने मां सरस्वती की स्तुति कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेकानंद ने उनका माल्यार्पण और बैज अलंकरण कर स्वागत किया।कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह ने योग को व्याख्यायित करते हुए स्वामी विवेकानंद के उद्धरण से स्वस्थ रहने की पुष्टि की।साथ ही उन्होंने मिशन शक्ति के आलोक में महिलाओं के स्वस्थ रहने पर चर्चा करते हुए सेल्फ डिफेंस पर काफी विस्तार से शिविरार्थियों से बातचीत की।
तत्पश्चात् योग गुरु ने शिविरार्थियों को योग को बताते हुए कहा कि चित्त का निरोध ही योग है।साथ ही उन्होंने प्राणायाम, व्यायाम,आसन पर बात करते हुए प्रयोगात्मक रूप में शिविरार्थियों को प्रशिक्षित करते हुए कपाल भारती,अनुलोम विलोम,उर्जाई, भ्रामरी,उदगीत आदि प्राणायाम तथा वक्रासन,वज्रासन, मंडूक आसन, भुजंग आसन, तड़ासन,सुख आसन आदि को बताया। शिविरार्थी उत्साह पूर्वक सुने और योग को किए। वहीं द्वितीय पाली में दोनों इकाई के स्वयंसेवी ग्राम सभा मल्देवा में आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्राम वासियों को जागरूक किए।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से कार्यक्रम प्रभारी के द्वारा रचनात्मक कार्यों के माध्यम से निश्चित रूप से शिविर आढ़तियों को उत्तम रचनात्मक बौद्धिक स्तर का प्रादुर्भाव कराया जा रहा है जिससे आसपास के क्षेत्रों में सकारात्मक संदेश का संचार हो रहा है, आज का अनुशासन कल का राष्ट्र निर्माण का आधार होगा इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं है,इस अवसर पर श्री मृत्युंजय यादव, श्री संतोष कुमार, राहुल कुमार और स्वयंसेवी उपस्थित रहे। संबन्धित जानकारी मीडिया विभाग की आरजू सिंह ने दिया।