मुख्य समाचार
मारपीट कर एक 17 वर्षीय युवक को किया घायल, कारण -अज्ञात।

डाला – सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोनप्रभात
डाला /सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के छिकड़ा डाडं में सोमवार की देर शाम एक युवक को कुछ लोगो ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो ने 108 ऐम्बुलेंस को दिया।
घायल को चोपन सीएचसी भेजवाया दिया गया। घायल राजेश कुमार(16) पुत्र राजकुमार निवासी छिकड़ा डांड का रहने वाला बताया जा रहा है।मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।