मुख्य समाचार
उप जिलाधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस प्रशासन का अभियान।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- बीड़र में 1 कुंतल लहन नष्ट कराया गया।
- अभियान में 10 जगह छापेमारी की गई।
- 6 स्थानों पर बरामद 4 कुंतल लहन नष्ट किया गया।
- 80 लीटर अवैध शराब जब्त की गई ।
दुद्धी जनपद सोनभद्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामआशीष यादव के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने वाले के खिलाफ प्रशासन आज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अवैध शराब बनाने की सामग्री एक कुंतल लहन नष्ट कराया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह भी हमराहीयों के साथमौजूद रहे l वही एक कुंतल नष्ट होने के बाद अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप की स्थिति देखी गई l