दुर्दशा – नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से गुहार के बाद भी नहीं हो रहा नाली सफाई, परेशान व्यक्ति तहसील दिवस पहुंचा l

- अधिवक्ता जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल के घर के पास के नाली सफाई का मामला।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी जनपद सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 अंतर्गत सुशील कुमार जायसवाल नें संक्रमण और महामारी की आशंका के मद्देनजर नाली फुटकर गंदा बदबूदार दरवाजे पर बहने के कारण कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी दुद्धी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर नाली ठीक कराने का निवेदन किया,परंतु निरंकुश निष्क्रिय नगर पंचायत द्वारा इसकी कोई सुध नहीं ली गई, अजीज आकर पीड़ित पक्ष ने शिकायती प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में जिला अधिकारी सोनभद्र को देखकर नाली मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाई।
जिला अधिकारी सोनभद्र ने त्वरित संज्ञान लेकर अधिशासी अधिकारी को शीघ्र नाली मरम्मत कराए जाने निर्देश दिया हैं।
ज्ञात कराना है कि वार्ड नंबर 2 दुद्धी सोनभद्र में 3 वर्षों से हैंडपंप खराब की शिकायत भी नगर पंचायत से की गई परंतु गैर जिम्मेदार नगर पंचायत द्वारा मीडिया में समाचार आने के बाद भी संज्ञान लेना उचित नहीं समझा, वार्ड 2 रेलवे स्टेशन के पास खराब हैंडपंप नगर पंचायत के दुर्दशा की दास्तां बयां कर रहा, नगर पंचायत शीघ्र समस्याओं का निराकरण जल्द करें और जन सुविधा बहाल हो l