शहीद भगत सिंह युवा संघर्ष मोर्चा का गठन किया।

डाला– सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि– सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- कोटा मे बीते मंगलवार को देर शाम लगभग 07:30 बजे कोटा खास में दीपू शर्मा के आवास पर ग्रामीणों की एक बैठक की गई जिसमें आसपास के ग्रामीणों ने बढ़कर हिस्सा लिया और बैठक में सर्वसहमति से ग्रामीणों ने शहीद भगत सिंह युवा संघर्ष मोर्चा का गठन किया।
इस बैठक में मुख्य मुद्दा तेलगुड़वा से कोटा संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त स्थिति को लेकर विषेश रूप से विचार विमर्श किया गया, दीपू शर्मा ने कहा कि तेलगुड़वा से कोटा तक का मार्ग बद से बदतर की स्थिति बनी हुई है मार्ग की स्थिति खराब होने की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमे राहगीरों को अपनी जान भी गवानी पड़ा है। मार्ग के संबंध में जिलाधिकारी और जनसुनवाई पर पत्राचार किया गया। लेकिन अभी तक निस्तारण नही हुआ।इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी वं प्रदेश सरकार से मांग किया गया कि जल्द से जल्द कोटा से तेलगुड़वा संपर्क मार्ग नहीं बनवाया गया तो हम सभी क्षेत्रवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। शहीद भगत सिंह युवा संघर्ष मोर्चा का गठन किया। जिसमें संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों का चयन आगामी दिनों के बैठक में किया जायेगा।
इस बैठक में रामविलास पनिका, रमाशंकर साहनी, कृष्णा शर्मा, सुरेश गोंड़, संजय शर्मा, आतिश, अखिलेश, अवधेश, दिवेश, कन्हैया, पारस, राजदीप, बच्चा, सुमंत, सूरज, रविन्द्र, सजीवन, दीपक, अरविंद, कुन्दन, वीरेंद्र, राजू, केतन, आकाश, शिवा, मुकेश आदि लोग रहें।