मुख्य समाचार
आरंगपानी में दूसरे वर्ष एक दिवसीय ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता 7 मार्च को।

लिलासी⁄ सोनभद्र – दिनेश चौधरी– आशीष गुप्ता⁄ सोनप्रभात
म्याेरपुर विकासखंड के आरंगपानी ग्राम सभा के बरवाटोला में दूसरे वर्ष एक दिवसीय ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 7 मार्च को न्यू स्टार बजरंग दल बरवाटोला के प्रबन्धन में होगा। जिसमें ग्रामीण टीमों को आयोजन समिति ने प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया है।
आयोजन मण्डली के प्रबन्धक रामकेश ने जानकारी देते हूए बताया कि उक्त आयोजन आगामी 7 मार्च को होना है। प्रतिभाग हेतु इच्छुक टीम 6392235267 नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी हासिल कर सकते है। प्रतियाेगिता में विजयी टीम को 3100रू० नगद व उपविजेता को 1500रू० की इनामी राशि दी जाएगी।