मुख्य समाचार
फुलवार निवासी उदय कनौजिया व छट्ठू गुप्ता को बोलेरो ने मारा धक्का घायल।

- हीरा चक के पास हुआ घटना मौके पर लोग जुटे।
विंढमगंज – सोनभद्र – पप्पू यादव – सोनप्रभात
विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक फुलवार निवासी उदय कुमार कनौजिया व छट्ठू गुप्ता को तेज रफ्तार बोलेरो ने धक्का मार दिया ।और मौके से फरार हो गया। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए।
लोगो ने बोलेरो को पीछा किया लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। लेकिन फिर भी लोग बोलेरो का सुराग लगा रहे हैं।आस पास के लोगो ने एम्बुलेंस को सूचना दिया हैं।