म्योरपुर -: प्रधान पदों की आरक्षण सूची जारी होने के बाद कहीं दिखी मायूसी तो कही दिखी खुशियां, गांव की राजनीति अब होगी शुरू।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोनप्रभात
म्योरपुर- बुधवार को म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधान पदों की ग्राम पंचायत वार आरक्षण सूची चस्पा होते ही पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।आरक्षण सूची जारी होते ही प्रधान बनने का सपना देख रहे लोगो मे कुछ को तो मायूसी हाथ लगी और कुछ लोग खुशियां मनाते दिखे।किसी को प्रधानी चुनाव न लड़ पाने का मलाल है तो कोई अपनी जीत सुनिश्चित मानकर अपने लोगो के साथ खुशिया मना रहा है।

ग्राम पंचायत वार प्रधान पदों की आरक्षण सूची के लिए प्रधान प्रत्याशी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और बुधवार को वह इंतजार खत्म हो गया।आरक्षण सूची जारी हो जाने के बाद प्रधान प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का ताल ठोकने लगे है।बुधवार को पूरा दिन पंचायत चुनाव हेतु ग्राम प्रधान पद, ब्लॉक प्रमुख पद व जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आरक्षण को लेकर चर्चाओं में रहा।माना जा रहा है कि आरक्षण सूची जारी होने के बाद गांवो में चुनाव की सरगर्मी काफी बढ़ जाएगी।चट्टी,चौराहों पर भी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।