हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को दिया अंजाम।

- 👉3:00 बजे प्रातः भोर में चोरों ने घटना को दिया अंजाम।
- 👉भाजपा,सपा के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे जताया रोष।
दुद्धी सोनभद्र हाथीनाला शक्तिनगर मार्ग एनएच 39 स्थान पिपरी थाना क्षेत्र नगर पंचायत से सटे हुए हनुमान जी के मंदिर पर रात को करीबन 3 बजे भोर में मंदिर का ताला तोड़कर लाखों का चोरों ने दिया अंजाम।
मंदिर का पुजारी जब सुबह 5 बजे उठकर आए तो देखें कि मंदिर में ताला टूटा हुआ है और सामान लाखों की गायब है यह पुजारी का कहना है। आसपास में होने लगा चर्चा का विषय, बीजेपी के युवा नेता मंटू गुप्ता एवं मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष सुनील सिंह नगर अध्यक्ष सुनील सिंह का कहना है कि आस्था के साथ अगर खिलवाड़ हुआ तो अच्छी बात नहीं है।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना पिपरी थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय को मौके पर पहुंची पुलिस मय फोर्स के साथ पुलिस करीबन 30 मिनट उस घटना के बारे में गंभीरता से जानकारी लिए तो मंदिर का ताला ने किया सवाल का खड़ा। चोरों ने मुकुट मंदिर का गायब नहीं किया लेकिन पुजारी का कहना है कि लाकर तोड़ कर छोटी-छोटी चांदी का मंदिर और ₹25 हजार चोरों ने गायब कर दिया। पुजारी का कहना है कि मेरे घर में शादी पड़ा हुआ है, प्रशासन ने ताले पर डाला पैनी नजर। ताले को जब कब्जे में लिए तो प्रशासन का यह कहना है कि ताला टूटा ही नहीं है ताला उसी तरह से खुल रहा है और बंद हो रहा है मंदिर का ताला और 25 हजार रुपए ने किया सवाल को फिर खड़ा।
थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय ने उस घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों और शहर के गणमान्य लोगों को उन्होंने विश्वास दिलाया कि आस्था के साथ नहीं होने देंगे खिलवाड़।