gtag('config', 'UA-178504858-1'); जिला अधिकारी सोनभद्र के निर्देश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार व संयुक्त टीम द्वारा 13 ओवरलोड वाहनों पर की गई कार्रवाई। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जिला अधिकारी सोनभद्र के निर्देश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार व संयुक्त टीम द्वारा 13 ओवरलोड वाहनों पर की गई कार्रवाई।

  • 👉हाथीनाला,पिपरी,म्योरपुर, में पीयूष राय एआरटीओ सोनभद्र बी पी सिंह, एमआई लक्ष्मी नारायण खनिज सहित सभी थानों के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
  • 👉बिना खनन परिवहन के अवैध बालू वाहन संख्या-CG13L6199 का हुआ चालान गत दिनों 15 लाख रूपये की बालू डंप विंढमगंज रेंज से बरामद हुई थी।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र जिला अधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार द्वारा हाथीनाला, पिपरी,म्योरपुर, में पीयूष राय, ए आर टी ओ सोनभद्र बी पी सिंह, एमआई लक्ष्मीनारायण सहित थानों के पुलिस बल मौके पर रहे मौजूद और 13 ओवरलोड अवैध वाहनों के खिलाफ संयुक्त दस्ते के द्वारा कार्रवाई की गई।

जिसमें हाथीनाला थाना में वहां संख्या up 67 AT 3047,up 63AT 3679, को परिवहन प्रपत्र में अंकित से ज्यादा मात्रा में परिवहन करना पाया गया, जिसमें उक्त दोनों वाहनों को ओवरलोडिंग में चालान किया गया, थाना पिपरी में वाहन संख्या CG04MH6507, को बिना ISTP के खनिज का परिवहन करना पाया गया, कार्रवाई के क्रम में उक्त वाहन का चालान किया गया, थाना म्योरपुर में वाहन संख्या UP64AT4361,UP 63T4830, UP85AT 4715,UP63AT 2049,UP 63T9038,UP64AT7534,UP66T7025, UP64H3532, वाहन को प्रपत्र मात्रा से अधिक परिवहन करना पाया गया, तथा परिवहन संख्याCG13L6199 को बिना खनन परिवहन प्रपत्र के रेत परिवहन करना पाया गया, जिसमें उक्त वाहनों का चालान किया गया, तथा चालान सभी वाहनों को संबंधित थानों को सुपुर्दगी किया गया l

प्रशासन के कड़े रवैया के बावजूद अवैध परिवहन करने वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे जबकि संयुक्त दस्ते के द्वारा कई बार बड़ी कार्रवाई की गई है और अवैध परिवहन ओवरलोड का कर रहे वाहनों का चालान काटा गया है, प्रशासन के सख्त रवैया के कारण अवैध ओवरलोड परिवहन कर रहे बालू,गिट्टी आदि वाहनों के संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही हैl उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव की कड़ी कार्रवाई से अवैध परिवहन कर रहे लोग सकते में हैं l

ज्ञात कराना है की गत दिनों विंढमगंज रेंज से अवैध बालू डंप लगभग 15लाख रुपए की बरामद की गई थी और विंढमगंज रेंज में फॉरेस्ट के एसडीओ कुंज बिहारी वर्मा ने उक्त कार्रवाई थी अवैध बालू को विनम्र गंज रेंज ऑफिस में रखवाया गया, अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के बाद भी अवैध परमिट का परिवहन कर रहे लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हो जिससे आए दिन समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी रह रही है, संयुक्त राष्ट्र ने भी कार्रवाई के लिए कमर कस लिया है जल्द अवैध परिवहन बंद होने के कयास लगाए जा रहे हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close