हलचल -: दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर मोर्चा ने भरी हुंकार।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। बहुप्रतीक्षित नव जिला दुद्धी की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आगमन के मद्देनजर तेज हो गई है, आज मुंसिफ कोर्ट गेट पर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में जोरदार नारेबाजी के साथ तल्ख मिजाज में दुद्धी बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के मौजूदगी में सोनभद्र जिला से पृथक नया जिला दुद्धी की मांग अब वक्त की मांग बन गई है।
जो गत दिनों चक चपकी कारीडाड बनवासी सेवा आश्रम में जाकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से 14मार्च 2021 को जिला के मुद्दे पर अपना पक्ष रखे जाने के मंशा के अनुरूप 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल राज्यसभा सदस्य राम सकल एवं आनंद कुमार जी से मुलाकात कर आदिवासी बाहुल्य जनमानस के सर्वांगीण विकास का सूचक दुद्धी को जिला बनाए जाने के भागीरथी प्रयास को अमलीजामा पहनाए जाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है, वहीं क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने भी विधानसभा में दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर अपनी मंशा से सरकार और जनता को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि दुद्धी जिला के मुद्दे पर किए गए वादे पर अब भी कायम है, जिससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि आगामी चुनाव में दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर आर पार की रणनीति चुनावी चर्चाओं में खुले मंच से देखने को मिलेगा, सरकार स्वतः संज्ञान लेकर जनहित में दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर अविलम्ब घोषणा करें।
4 मार्च 1989 को मिर्जापुर से पृथक जिला सोनभद्र बनाया गया था, उन दिनों यह नारा था जिला हमारा कहां बनेगा सोन नदी के दक्षिण में लेकिन दलितों, शोषित,वंचितों, और पिछड़ों के साथ सत्ता के रसूखदार ओ द्वारा नाइंसाफी की गई, कई बार जेल भरो आंदोलन मैं भी लोग जेल गए, धरना प्रदर्शन गांव गांव बड़े पैमाने पर हुए और वह भी रहे हैं, आज बॉर्डर से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी आर्थिक रूप से कमजोर तबको के लिए सस्ता और सुलभ न्याय का सपना आज भी अधूरा है, पथराई आंखें दुद्धी जिला की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय के कार्यक्रम के मद्देनजर और संभावित कर्म योगी उत्तर प्रदेश के सिरमौर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन के मद्देनजर मोर्चा एवं आम जनों के द्वारा दुद्धी जिला को लेकर भागीरथी प्रयास जैसे गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए कठोर तप किया गया था उसी प्रकार जन कल्याण के लिए आदिवासी बहुल क्षेत्र के समग्र उत्थान के लिए दुद्धी को जिला बनाओ और विकास कराओ की मांग अपने सभा पर पहुंच गई है, फैसला शीघ्र हो और जन भावनाओं का सम्मान हो l
प्रदर्शन में मौजूद दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता, दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा, रामपाल जौहरी एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, शिव शंकर एडवोकेट, जीवन राम चंद्रवंशी एडवोकेट, दिनेश कुमार गुप्ता, रेनू देवी एडवोकेट, सुभेष कुमार मौर्य एडवोकेट, राहुल कुमार,आशीष कुमार अग्रहरि एडवोकेट, अमरावती देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे l