हाय रे बालू-: अनियंत्रित बालू लदे ट्रिपर ने 10 वर्षीय बच्ची को मारी टक्कर स्थिति गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रजखड़ गांव में पूर्व में चले पेट्रोल पंप से थोड़ा पहले एनएच 39 दुद्धी – हाथीनाला मार्ग पर आज दोपहर 1 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रिपर ने एक 10 वर्षीय बालिका को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी ,वहीं ट्रिपर आगे जाकर पटरी पर मौजूद ईंटो की ढ़ेर से जा टकराई ,घटना से घबराया चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया|
परिजनों ने घायल बालिका को टेम्पू से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाये,जहां से चिकित्सक संजीव कुमार ने बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार आकृति उम्र 10 वर्ष पुत्री मदन लाल शर्मा आज दोपहर अपनी माँ के साथ दुद्धी बाजार आने के लिए टैम्पू पकड़ने के लिए सड़क
पर आई थी कि वह दुद्धी से रजखड़ की ओर जा रही एक बालू लदे ट्रिपर के चपेट में आ गयी|जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी|यहां से रेफर करने बाद परिजन निजी साधन से वाराणसी के लिए रवाना हो गए| वाहन दिघुल गांव की बताई जा रही है|समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने ट्रिपर रोक कर रखा था |
दो माह पूर्व इसी स्थान से कुछ आगे नगवां बालू साइट पर बालू लेने जा रही एक ट्रिपर ने प्रभारी निरीक्षक दुद्धी के गाड़ी में टक्कर मार दी थी जिससे वे बाल बाल बच गए थे| बालू इस क्षेत्र के लिए मानो कई लोगों की जीवन लीला समाप्त कर ही चैन लेगी, वाहन चालक का संदिग्ध नंबर से लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है, अवैध बालू या वैध थी समाचार लिखे जाने तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी l भगवान घायल बच्ची को जल्द ठीक करें के परिजन और ग्रामीण प्रार्थना कर रहे l