मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें
जिला पंचायत क्षेत्र किरबिल से आवंटित आरक्षण पर लिखित आपत्ति पत्र दर्ज की।

लिलासी – सोनभद्र -: आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोनप्रभात
सोनभद्र जनपद के किरबिल जिला पंचायत क्षेत्र 2021 चुनाव के लिए अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षण आवंटित किया गया है। जिसे लेकर आरंभ से ही चर्चा का माहौल गर्म था, जिस के क्रम में कुदरी निवासी रिचा जायसवाल पत्नी मिथलेश जायसवाल द्वारा लिखित आपत्ति शिकायत पत्र जिला पर दी गई है। जिसकी प्रतिलिपि निर्वाचन आयोग को भी भेजी गई।
आपत्ति पत्र में उल्लेख किया गया है, कि किरबिल जिला पंचायत क्षेत्र का नया परिसीमन 2015 में हुआ था और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुआ था। जबकि प्रस्तावित सूची में 1995 से किरबिल जिला पंचायत क्षेत्र दिखाया गया है, और 2015 में आरक्षित सीट को ध्यान में रखते हुए आरक्षण में संशोधन का मांग किया गया।