बहुजन सशक्तिकरण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार डिम्पल ने सीओ ओबरा कार्यालय में विज्ञप्ति दी।

डाला- सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला – स्थानीय क्षेत्र के बहुजन सशक्तिकरण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार डिम्पल ने शुक्रवार को सीओ ओबरा कार्यालय में विज्ञप्ति दी, कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के परिसर में हैप्पीनेस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधित करते हुए रामभद्राचार्य महाराज नें महामानव तथागत गौतम बुद्ध के ऊपर आरोप लगाए कि उन्होंने देश को नपुंसक बना दिया , देश का बहुत बड़ा नुकसान किया। जिससे नाराज क्षेत्र वासी डिम्पल व अन्य सदस्यों ने सीओ ओबरा से कार्यवाही की मांग की।
रामभद्राचार्य ने आरोप में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुद्ध को ठीक से समझ नहीं पाए । उनके इस कथन से बौद्ध धर्मावलंबियों व बुद्ध के विचारों को मानने वालों में एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के साथ संविधान को मानने वालों की धार्मिक अपमान क़ा एहसास हुआ है। सदस्यों ने बताया कि बुद्ध के योगदान को किसी भी इतिहासकार या विद्वान द्वारा चुनौती नही दी जा सकती।बुद्ध के सिद्धांत पर, चलकर राष्ट्रीय एकता मजबूत हुई,विदेशी संपर्क बढ़ा,नैतिक स्तर बढ़ा,साहित्य, शिक्षा कला ,व्यापार और वाणिज्य का विकास हुआ। भारत को वैश्विक पहचान मिली।सम्राट अशोक ने प्रेरणा लेकर आदर्श शासन की स्थापना की।
साथ मे अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति ओबरा के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद, बहुजन सशक्तिकरण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार डिम्पल, अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति ओबरा के सदस्य रमेश भारती ,राम जतन भारती , विकास कुमार, दिनेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।