प्राथमिक विद्यालय छतरपुर पर लटकता मिला ताला।

- छात्र/छात्राओ के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ जिससे अभिभावक है चिंतित।
विंढमगंज-सोनभद्र-: पप्पू यादव- सोनप्रभात
विंढमगंज/ सोनभद्र| दुद्धी ब्लाक संसाधन केंद्र के अति दुरूह आदिवासी क्षेत्र का छतरपुर प्राथमिक विद्यालय पर दोपहर डेढ़ बजे ताला लटकता मिला। इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों की शिकायत पर इसकी पड़ताल की गई | आज दोपहर डेढ़ बजे मीडिया कर्मी विद्यालय पहुँचते तो विद्यालय के प्रवेश गेट पर ताला लटकता मिला|
ग्रामीण कौशल किशोर , रामप्रसाद , राजेन्द्र सुखलाल ने आदि ने बताया की यह स्कूल कभी खुलता है तो कभी बन्द ही रहता है ,आज दोपहर 1 बजे शिक्षामित्र विद्यालय बन्द करके चले गए,बाकी कोई मास्टर आज यहां आया नहीं था| जबकि यहाँ एक हेडमास्टर एक सहायक अध्यापक व एक शिक्षामित्र की तैनाती और दोनों अध्यापक गायब रहते है ।शिक्षामित्र के सहारे स्कूल चलता है।दुरूह क्षेत्रो में प्राथमिक विद्यालयों का क्या हाल है इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता हैं।
इस संदर्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि अगर विद्यालय शिक्षा कार्य के दौरान बन्द मिला है तो मामले की जांच कराई जाएगी।और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किया जायेगा।