फुलवार पंचायत चुनाव के मैदान में कई दिग्गज ठोक रहे ताल।

- फुलवार ग्राम पंचायत के आस पास सभी पंचायतों में हुआ चुनावी सरगर्मी तेज।
- कही आरक्षण तो कही प्रत्याशी को लेकर चल रही चर्चाये।
विंढमगंज – पप्पू यादव / जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात पंचायत चुनाव विशेष
विंढमगंज।दुद्धी ब्लॉक के आरक्षित सीटों की अनन्तिम सूची घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में ताल ठोक रहे हैं जिसे लेकर गांव की राजनीति शुरू हो गई है।
यूपी के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव व आसपास के अन्य गांव में कई दिग्गज पंचायत चुनाव में अपनी अपनी किस्मत आजमाने के लिए ताल ठोक कर मैदान में उतर रहे हैं। जिस प्रकार पिछले दिनों आरक्षित सीटों के ब्यौरॊ की सूचना आने के बाद , उसे देखते हुए आरक्षित उम्मीदवार अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं वही ग्राम पंचायत फुलवार में सामान्य सीट की सूचना पर पहले से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए कैंडिडेट के उम्मीद भी जगी रही ।कुछ लोग अपने आरक्षण सीट पर इस बार अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे लेकिन ब्लॉक वार मिले सीटों की सूचना से लोग स्तब्ध रह गए। वहीं क्षेत्र पंचायत की बात की जाए तो ग्राम पंचायत का सीट हाथ से जाने के बाद लोग क्षेत्र पंचायत के जरिए ही अपनी किस्मत का पिटारा खोलते दिखाई दे रहे हैं। जिससे पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी हैं। तो वही प्रत्याशी को भी लेकर वोटरों में तरह तरह की चर्चाये चल रही हैं।