अवैध बालू उत्खनन-: एक तरफ जांच नही हो पा रहा पूरा,वही दूसरे तरफ ताबड़तोड़ खनन शुरू।

- राजस्व विभाग द्वारा खोदे गढ्ढे के बगल से नया रास्ता बना कर रात भर ढ़ोया बालू।
- तू डाल डाल तो मैं पात पात के तर्ज पर खनन माफिया दे रहे अंजाम।
- खनन माफियाओं पर शिकंजा कसना तहसील प्रशासन के लिए बनी चुनौती।
- आखिर किसके इशारे पर हो रहा देवड़ी,जाताजुआ,कामरुदामर,और रजथन के कनहर नदी से अवैध खनन।
- नहीं रुक रहा विंढमगंज रेंज में अवैध खनन ,मिलीभगत से हो रहा अबैध बालू का खनन -सूत्र
विंढमगंज / सोनभद्र – पप्पू यादव – सोनप्रभात
विंढमगंज/ सोनभद्र| विंढमगंज रेंज से अवैध खनन नहीं रुक रहा है ,अभी दो दिन पहले करहिया,बोधाडीह, में छापा मार कर अबैध बालू जप्त किया जिसका जांच और करवाई पूरा भी नही हो पाया कि दूसरी तरफ बालू खनन शुरू हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि जताजुआ,देवड़ी,कामरुदामर,व रजथन कनहर नदी से रात्रि 1 बजे से दर्जनों ट्रैक्टरों ने रात भर खनन किया करते हैं जो सुबह 7 बजे तक दिनदहाड़े चलते हैं |वही सूत्रों की माने तो रजथन में मिनी लीज के तरह टिपर भी लोड किया जाता हैं।और एक रात्रि में ही सैकड़ो ट्रैक्टर रेत नदी से निकाल कर लाखों रुपये की राजस्व की चोरी की जाती है |अब तो आम जुबा पर यह चर्चा है कि यह सब मिलीभगत से हो रहा है और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धर बैठा है | जिला प्रशासन की अवैध खनन रोकने के सारी रणनीति व दावे हवा हवाई साबित हो रहे है|
ग्रामीण हरिशंकर यादव,रामसुंदर यादव,शिव शंकर ,नक्कू, ने बताया कि कनहर में अबैध खनन ,फसल नुकसान का शिकायत लगातार तहसील प्रशासन को दी जा रही हैं फिर भी तहसील प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है ,सिर्फ कार्रवाई करने की आश्वासन ही मिलता हैं।