डाला-: क्रशर प्लांट के प्रदूषण परेशान महिला ग्राम संगठन की सैकड़ों महिलाओं ने हाथ में डंडा लाठी लेकर क्रशर प्लांटों पर किया प्रदर्शन।

- बीते दिनों ही प्रदूषण को लेकर ओबरा विधायक ने दिया था बड़ा बयान।
डाला- सोनभद्र -: अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला बारी क्षेत्र में संचालित क्रशर प्लांट के द्वारा हों रहे प्रदूषण से तंग आकर आज रविवार को महिला ग्राम संगठन व आजिविका मिशन पोषण स्वस्थ की सैकड़ों महिलाओं ने हाथ में डंडा लाठी लेकर डाला बारी क्रशर प्लांटों पर पहुंच गई और जो क्रशर प्लांट संचालित थे और जिससे धुल व डस्ट उड़ रहा था, उस क्रशर प्लांटों को महिलाओं ने बंद कराना शुरू कर दिया और इस महिलाओं के हुजूम के आक्रोश को देखते हुए और संचालित क्रशर प्लांटों ने अपने अपने प्लांट फटा फट बंद कर दिए।
इस दौरान महिला ग्राम संगठन की महिलाओं का कहना था कि इस प्रदूषण को क्षेत्र की जनता झेल रही है और निवास करने वाले लोगों के परिवार वं बच्चों को प्रदूषण से होने वाली बिमारी तेजी से बढ़ रहे हैं यहां के आसपास रहवासियों को सांस लेने में दिक्कत हो रहा घर के छतों पर दस्ट की मोटी परत बन जा रहा कपड़े सुखाते समय धुल दस्ट भर जाता है घर में आगन भोजन पकाते समय भी दस्ट भोजन में चला जाता है जो लोग प्रदूषण से बिमार हों रहें हैं उनके इलाज के लिए प्लांटों के द्वारा उपयुक्त व्यवस्था होनी चाहिए। क्रशर प्लांट मालिक हम सब की परेशानी को देखते हुए अपना प्लांट चलाए महिलाओं ने कहा कि अगर हमारे समस्याओं को शासन प्रशासन गंभीरता से नहीं लेते है तो हम सभी सड़कों पर उतरे के लिए बाध्य होंगे।
जिसका पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी सूचना पाकर मौके पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर ने सभी महिलाओं को समझा-बुझाकर वापस भेज दिए और कहा कि हम इस समस्या को उच्च अधिकारीयों से आप सभी लोगों की समस्याओं को रखेंगे हमें एक सप्ताह का समय दिजीए कोई ना कोई निवारण किया जायेगा।
इस दौरान डाला बारी के ग्रामीण रेशमी, रामदुलारी, गीता देवी मालती देवी सरिता देवी, महारानी देवी, गुड्डी देवी, रेशमी देवी, कलावती देवी, प्रभावती देवी, गुड्डी, गुलाबी, सरिता, क्रिस कुमारी, बासमती, शांति, सुखवन्ती, सामिल रहीं