मुख्य समाचार
कल 8 मार्च विंढमगंज सहित 37 सरकारी केंद्रों पर होगा निःशुल्क टीकाकरण।

- 45 से 49 साल के लोगो को प्रेरित कर अवश्य कराये टीकाकरण।
विंढमगंज – सोनभद्र -: पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
विंढमगंज। सोनभद्र।कोविड-19 का वैक्सीन 45 से 49 साल के उम्र वाले नागरिक जो कोम आर्बिट जैसे (डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, लीवर की बीमारी,टीवी इत्यादि) के पेशेंट है जिनकी बीमारी कंट्रोल में है। और 60 साल के ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सरकार के निर्देशानुसार विंढमगंज सहित 37 सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीकाकरण सोमवार दिनांक 8.3.2021 को प्रातः 9:00 बजे से होगा।
गांव के ऐसे सभी लोगों को सूचित कर उनके घर के किसी सदस्य को प्रेरित करना है कि वह उन को साथ ले जाकर अपने इन नजदीकी केंद्रों पर उनका टीकाकरण अवश्य कराएं एवं उनको कोविड के संक्रमण से सुरक्षित रखें।
Live Share Market