महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विंढमगंज थाना परिसर शांति समिति की बैठक संपन्न।

विंढमगंज – सोनभद्र -: पप्पू यादव / सोनप्रभात
विंढमगंज सोनभद्र। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले रीवा रांची मार्ग पर स्थित शिव मंदिर रेघड़ा पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आज दोपहर के बाद को शांति समिति की बैठक एसडीएम दुद्धी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक में मेला परिषर में साफ़ सफाई चुने का छिड़काव बिजली व जनरेटर द्वारा प्रकाश व्यवस्था तथा पेयजल सहित सुरक्षा व्यवस्था के तैयारी के संबंध में चर्चा की गई साथ ही साथ मंदिर परिसर में लगने वाले मेला के दौरान परिसर के कमेटी को भी अपने वाली एनटीआरओ से निगरानी रखनी होगी ।
इस अवसर पर उपस्थित थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर सहित क्षेत्र के प्रधान बोधा राम भारती ,राम प्रसाद यादव,रामनारायण शर्मा,भोला यादव,मंजय यादव सोमारू सिंह गोड़,अरुण यादव, अरुण कुशवाहा,जितेंद्र भारती, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव इत्यादि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।