मुख्य समाचार
50 लीटर महुआ के शराब के साथ दो गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोनप्रभात-: वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव में रायपुर पुलिस ने 50 लीटर महुआ के शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बतादें कि रायपुर थाना क्षेत्र अबैध कारोबार के लिए पुरे सोनभद्र जिले में प्रसिद्ध है।उसी क्रम में मुखबिर की सुचना पर रायपुर पुलिस ने कालेन्द्र जायसवाल पुत्र चमरु व नागेंद्र विश्वकर्मा पुत्र स्व सोनाको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।जबकि विवेखन पुत्र चैत भागने में सफल रहे।रायपुर ने मु.नं.28/2021धारा 60/63 के अन्तर्गत दोनों लोगों का चालान कर दिया है।