gtag('config', 'UA-178504858-1'); क्या-क्या कहा इस दीप प्रज्वलन को लेकर सोनभद्र वासियो ने..?? - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

क्या-क्या कहा इस दीप प्रज्वलन को लेकर सोनभद्र वासियो ने..??

सोनभद्र-सोनप्रभात

5 अप्रैल प्रधानमंत्री जी के दीप प्रज्ज्वलन की अपील पर जनमानस द्वारा प्रतिक्रिया – 

प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर हम भारतियों का इस महामारी के विरुद्ध एक जुटता दिखाना कुछ गलत नहीं..(यह मेरी निजी राय हैं)…
– मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी

 

“सभासद दिलीप पाण्डेय ने घर घर दीप जलाकर देश के प्रधानमंत्री का मान बढ़ाने का आह्वान किया।”

दिलीप कुमार पांडेय सभासद

जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल ने कहा- विश्व बंधुत्व ,अंधकार रूपी कोरोना महामारी में लड़ने में सहायक प्रकाश पर्व हर घरो में प्रकाश की किरणों से विश्व कि नकारत्मकता दूर होगी।

कमलेश कुमार कमल

 

“नौ ग्रह और नक्षत्र का आह्वान करना एवं विश्व शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करना, ऐसे भी घी और सरसों के तेल का दीपक जलाना हमारे सनातन धर्म में सदियों से चला रहा है, इस दीपक की लौ एवं प्रकाश से घर की एवं उस घर के अगल-बगल की नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं एवं मन मे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, तो आइए अंधकार से प्रकाश की ओर हम सब मिलकर चलें, एवं दीपक जलाकर विश्व शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें l”  — लल्लन प्रसाद

लल्लन प्रसाद – बभनी(ब्लॉक)

संदीप कुमार ने अपने विचार कुछ इस प्रकार व्यक्त किये है-

नौ दीप किनके लिए:- 
पहला दीप- श्री राम के लिए
दूसरा दीप- प्रधानमंत्री के लिए
तीसरा दीप- डॉक्टर एवं सफाईकर्मी के लिए
चौथा दीप- पुलिस और सेना के लिए
पांचवा दीप – डाक एवं पार्सल कर्मचारियों के लिए
छठा दीप- मीडिया के लिए
सप्तम दीप- अन्नदाताओं के लिए
अष्टम दीप- सभी जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिए
नौंवा दीप – सम्पूर्ण हिंदुस्तान वासियों के लिए।

“कन्हैया लाल ने कहा कि सब के सहयोग से दर्जनों घरो में दीपकों को जलवाने का कार्य आनन्द चौरसिया ,पुनीत अग्रहरि ,बबलू भारती ,दिव्यकान्त ,पुलकित आदि का विशेष सहयोग है। अंधेरा को दूर भगाने के लिए सुख शांति ,विश्व बंधुत्व के लिए दीपक आज जलायेगे। और भारत के प्रधान मंत्री जी का मान बढ़ाएगे।

कन्हैयालाल- दुद्धी
इब्राहिम

 

सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत्।

इसी श्लोक के साथ औरों ने दीप प्रज्ज्वलन का पुरजोर समर्थन कर सोनभद्र निवासियों से अपील की है।

जिसमें आयुष डॉक्टर गौरव सिंह ,डॉ राजकुमार रजावत, भाजपा ओबरा विधानसभा प्रभारी ,सुरेन्द्र अग्रहरि सभी ने देश के लिए मंगल कामना किया।

डॉ0 गौरव सिंह

 

डॉ राजकुमार रजावत
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close