बभनी थाने में शिवरात्रि व होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न।

बभनी – सोनभद्र -: उमेश कुमार / सोनप्रभात
बभनी। शिवरात्रि व होली त्योहार के मद्देनजर मंगलवार को थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक अभयनारायण तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित जन प्रतिनिधियो,सम्मानित नागरिकों व बुद्धिजीवी ग्रामीणों से होली को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की और कहा कि हिन्दू—मुस्लिम एक दूसरे से समन्वय और भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं।
थानाध्यक्ष अभय नारायण तिवारी ने सभी लोगो से असामाजिक तत्वो तथा नशे की हालत मे हुड़दंगियों के बारे मे खबर करने की हिदायत दी तथा बताया कि होली के दिन मुस्लिम भाई जुम्मा के अवसर पर नवाज के लिए निकलते हैं इसके लिए विशेष सतर्कता बनने की सलाह दी। इस दौरान उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव,ग्राम प्रधान राजनारायण,अजय कुमार यादव,रविशंकर प्रसाद,समेत मुस्लिम समुदाय से भी कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।