मुख्य समाचार
रेनुकूट -: V Mart (वी मॉर्ट) के पास रिहायशी मकान में लगी आग,मौके पर पहुँच हिन्डाल्को दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू।

आशीष गुप्ता ‘अर्ष’ – सोनप्रभात
रेनुकूट – सोनभद्र । मूर्धवा निकट वी मॉर्ट के पास रिहायशी मकान में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई।
तत्काल सूचना पर हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नही है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।