पीस कमेटी की बैठक-: उप जिलाअधिकारी रमेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने शिवरात्रि त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाने का दिया दिशानिर्देश।

- उप जिला अधिकारी रमेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने परंपरागत त्यौहार शिवरात्रि को शांतिपूर्ण मनाये जाने व कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने का आयोजक समिति को निर्देश दिया।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत महाशिवरात्रि के त्यौहार के मद्देनजर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव के संयुक्त निर्देशन में पीस कमेटी की बैठक कोतवाली दुद्धी में संपन्न हुई।
परंपरागत धार्मिक त्योहार को मनाए जाने के बारे में आयोजक समिति से विस्तार से चर्चा किया गया, और होने वाली परेशानियों से भी प्रशासन रूबरू होकर सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने साथ ही आयोजक समिति द्वारा वॉलिंटियर कार्यकर्ताओं का सूची प्रशासन को उपलब्ध कराए जाने, शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाए जाने का निर्देश दिया, अतिक्रमण को भी लेकर प्रशासन से प्रबुद्ध जनों ने चिंता जाहिर की, शिव बारात शिवाला मंदिर दुद्धी से मल्देवा ग्राम के कैलाश कुंज द्वार पहुंचने का रूपरेखा आयोजक समिति द्वारा रखा गया, इस बार त्यौहार कार, बोलेरो आदि वाहन पंचायत भवन मल्देवा के पास ही खड़ा करने का आयोजक समिति डॉक्टर लवकुश प्रजापति का सुझाव माना गया, दो पहिया वाहन ले जाने की छूट होगी, दूसरी ओर रामनगर से हींरेश्वर महादेव मंदिर ग्राम बीड़र शिव बारात में भी चाक-चौबंद व्यवस्था हर मेला आयोजनों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगी।
शांतिपूर्ण त्यौहार मनाया जाने की अपील उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने की है साथ ही आगामी महा शिवरात्रि की समस्त नगरवासी ग्राम वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं ज्ञापित किया है l इस मौके पर व्यापार मंडल, रामलीला कमेटी, जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी, जामा मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी सहित नगर पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे l