अवैध उत्खनन के मद्देनजर उप जिलाधिकारी दुद्धी के निर्देश पर राजस्व टीम ने सुरक्षा खाई खुदवाई।

- 👉 वन रेंज विंढमगंज,व खनन कर्मी कुंभकरणीय निद्रा में सो रहे, सिंडिकेट के माथे पर चल रहा पसीना।
दुद्धी-सोनभद्र-: जितेन्द्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के निर्देश के क्रम में राजस्व टीम नें बोधाडीह विन्ढमगंज रेंज अंतर्गत सुरक्षा खाई अवैध उत्खनन के मद्देनजर खुदवाई, उप जिलाधिकारी दुद्धी द्वारा गत दिनों अवैध उत्खनन की जांच पड़ताल और अन्य समस्याओं से रूबरू होने के लिए बोधाडीह गांव में ग्रामीणों से पूछताछ किया था, और स्वयं नदियों से होने वाले अवैध उत्खनन की जांच पड़ताल की थी, और राजस्व टीम बनाकर सुरक्षा खाई खुदवाये जाने का निर्देश दिया था।
उसी के निर्देश के क्रम में बोधाडीह गांव में सुरक्षा खाई राजस्व टीम, सुशील पांडेय , अमित शुक्ला, गौरव सिंह चंदेल की मौजूदगी में सुरक्षा खाई खुदवाई गई, वही विंढमगंज वन रेंज के कर्मी, व खनन अधिकारी कुंभकरणीय निद्रा में सो रहे, राजस्व टीम के कड़ी कार्रवाई को लेकर सूत्रों की माने तो खनन माफिया एवं सिंडिकेट के माथे पर पसीना देखा जा रहा l
विंढमगंज क्षेत्र अंतर्गत मलिया नदी , ठेमा कनहर,लौआ, व पांगन नदी का श्रृंगार बालू उजड़ गया है, नदिया वीरान और कीचड़ से सनी मानो अपने अस्तित्व पर संकट को लेकर रो रही, जलीय जीव जंतु, पशु- पक्षी व मानव प्राणी त्राहिमाम कर रहे,उप जिलाधिकारी दुद्धी के कड़े तेवर से अवैध उत्खनन पर जल्दी विराम लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता l