नारी पर क्या कहूँ, मेरी क्या विसात है! नारी ने खुद लिखी सारी कायनात है – राम लल्लू वैश्य।

विन्ध्यनगर – सिंगरौली -: सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोनप्रभात
जिला प्रशासन सिंगरौली के निर्देशानुसार जनपद में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओँ के गौरव सम्मान एवं सशक्तीकरण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत हर क्षेत्र की महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जा रहा है, इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में जनपद की नारी शक्ति ने अनेको कार्य क्रमों में अपनी भागीदारी से साबित कर दिया कि हम क्षेत्र में सशक्त है।
नगर प्रशासन के निर्देशानुसार ही आज बाल एव महिला विभाग सिंगरौली द्वारा बिलौन्जी स्थित सामुदायिक भवन बैढन में महिला गौरव सम्मान बिषय पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आमंत्रित ख्यातिलब्ध रचना कारों ने एक से एक बढ कर प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि लोक प्रिय सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सभागार को सम्बोधित करते हुए कहा जिला प्रशासन द्वारा ऐसे कार्य महिलाओ को और भी आगे बढने के लिये प्रोत्साहित करते है, कवि सम्मेलन में पधारे हुए सम्मानित कवियों का स्वागत करते हुए कहा कवि समाज का आइना ही नहीँ होता बल्कि विसंगतियो से लडता भी है इस तरह के आयोजन से समाज की दिशा मिलती है।
बाल एव महिला विकास अधिकारी प्रवेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे काशी विद्या पीठ से पधारे डॉ माणिक चंद्र पांडेय ने उपस्थित सभागार तथा आयोजक मण्डल को बधाई देते हुए कहा यथार्थ कविता श्रोताओ को देना कवि का धर्म है आज का सम्मेलन निश्चित ही एतिहासिक होगा।
कवि सम्मेलन का सफल संचालन सुरेश गिरि “”प्रखर” ने सम्भाला, वहीँ महिलाओँ का प्रतिनिधित्व करते हुए जनपद की प्रतिष्ठित कवियत्री डॉ साधना शर्मा ने ” माँ देना तो यह वर देना, बे-पर जो उड़ने को आतुर केवल उनको ही पर देना” सुनाकर माँ वाणी की स्तुति की। क्रम आगे बढ़ाते हुए मंचासीन कवि गण सर्व श्री रोहित रागेश्वर ,मनोहर लाल वर्मा,राम खेलावन मिश्र,संजीव कुमार पाठक,प्रिविन्दु दुबे , ज्योति राय ज्वाला, योगेन्द्र मिश्र, नारायण दास विकल, श्री कमल शुक्ल “अज्ञान” एस पी तिवारी , रामाधार पान्डे, सुरेश गुप्त ” ग्वालियरी” एवं सुरेश गिरी प्रखर ने श्रोताओ को काव्य रस मे डुबकी लगाने पर बिवश कर दिया/ शाम सात बजे से प्रारंभ कवि सम्मेलन का समापन रात बारह बजे हुआ।
अन्त में सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने सभी कवियो को शॉल नारियल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। आज के सम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छंद प्रताप विश्व कर्मा,राजेश्वरी पांडेय,अश्वनी तिवारी, नरेंद्र मिश्र ,मनोज शुक्ल सुमन, आर के दुबे सहित सैकडो काव्य प्रेमियों की गरिमा मयी उपस्थिति रही।