अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज अनपरा में विद्यार्थी कल्याण परिषद चुनाव न कराए जाने से छात्रों में आक्रोश, प्राचार्य से चुनाव कराने की मांग।

सोनभद्र – सोनप्रभात – आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’
अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज अनपरा में प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी कल्याण परिषद का चुनाव कराया जाता था। परंतु इस वर्ष चुनाव नही कराए जाने से विद्यार्थियों ने प्राचार्य से चुनाव कराने की मांग की है, प्राचार्य के द्वारा चुनाव न कराए जाने से आक्रोशित भी दिखे।
छात्र नेताओं ने कहा कि प्राचार्य नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्र-छात्राओं का हक को छिना जा रहा है, जो की प्रत्येक छात्र छात्राओं से 30 रुपए फीस चुनाव (student welfare fund)के लिए जमा कराया गया है और इनको चुनाव कराने के लिए कहा जाता है, तो छात्रों से पूछते हैं कि तुम किस पार्टी से हो? पार्टी का नाम बताए जाने पर प्राचार्य के द्वारा दुर्व्यवहार छात्रों के साथ किया जा रहा है।
ऐसे स्थिति से छात्रों में आक्रोश देखा गया, एक ने कहा कि यहां का नियम बाबा कीनाराम के द्वारा बनाया गया है जिस नियम को दिनदहाड़े तोड़ा जा रहा है, जिससे हम सभी छात्र व छात्राएं चुनाव न कराए जाने से हताश हैं।

छात्र छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में विद्यार्थी कल्याण परिषद का चुनाव कराया जाये। प्राचार्य को छात्रों के द्वारा लगभग पांच से छह बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है, लेकिन उन्होंने चुनाव कराने के लिए स्वीकार नहीं किया। ज्ञापन सौंपने वाले छात्र काशीनाथ यादव, रमेश कुमार, धीरज कुमार झा,सोनू विकास इत्यादि काफी छात्र व छात्राए उपस्थित रहे। साथ ही सबने कहा कि छात्र छात्राओं का कहना हैं की किसी भी किम्मत में चुनाव कराया जाये नही तो हम सभी आगे भी अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए आगे जाएंगे।