कुदरी -: बालू लेने जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर मड़ई में घुसा, एक घायल।

- ट्रक में नम्बर प्लेट नही, ड्राइवर नशे में धुत।
लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोनप्रभात
म्योरपुर थानान्तर्गत कुदरी गांव में रात्रि में ट्रक चालक के नशे में होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर कुदरी निवासी रामखेलावन(52 वर्ष) पुत्र रामकिशुन के घर के बाहरी हिस्से (मड़ई) को गिराते हुए तहस नहस कर दिया है।
बताते चले कि पिछले कुछ दिन पहले भी अहिरबुड़वा में एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा था, जिसमे कोई हताहत नही हुआ था। कुदरी में हुए इस घटना में रामखेलावन बाहर चारपाई लगाकर सो रहा था जिससे खपरैल गिरने से कुछ चोट आई है।
ग्रामीणों ने ट्रक को रोककर अपना आक्रोश दिखाया। ट्रकों के इस तरह परिवहन से लोग दहशत में दिखे।
- नही है ट्रक में कोई नम्बर प्लेट –
रात्रि में हुए उक्त घटना से कुदरी निवासियों ने ट्रक को रोक कर रखा। वही ट्रक में कोई नम्बर प्लेट नही था, बालू परिवहन में पास (परमिट) को लेकर भी सवाल खड़ा होता है।