महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवमन्दिर रेघड़ा पर लगा रहा भक्तो का तांता।

- सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में विंढमगंज पुलिस रही मौके पर मुस्तैद।
विंढमगंज – सोनभद्र -: पप्पू यादव / सोनप्रभात
विंढमगंज सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के रीवां रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घिवही ग्राम पंचायत में रेघड़ा शिव मंदिर पर आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इलाका के अलावा सट्टे राज्य झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा पाठ किया।
इस दौरान मंदिर परिसर में हर हर महादेव के नारे गूंज रहे थे वहीं स्थानीय थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर महिला कांस्टेबल व पुलिस, पीएसी के जवानों के साथ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित व नियंत्रित करने में लगे हुए थे साथ ही साथ मंदिर कमेटी के दिनेश प्रसाद यादव अपने सहयोगीयों के साथ मंदिर व परिसर में व्यवस्था बनाए रखने में लगे हुए थे।
मेले में रही गुड़हिया जलेबी व खुरमा की बोलबाला
ग्रामीण स्तर का रेगड़ा शिव मंदिर पर लगने वाला 1 दिवसीय मेला में मौके पर ही कारीगरों के द्वारा गुड़हिया जलेबी गरमागरम बनाया जा रहा था साथ ही साथ खुरमा की दर्जनों दुकानें लगी हुई थी स्थानीय लोग वह आने वाले श्रद्धालु यह मिठाइयों का आनंद उठा रहे थे