मुख्य समाचार
बाइक सवार ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर, गम्भीर रूप से घायल।

डाला- सोनभद्र -: अनिल कुमार अग्रहरि / सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के आज बृहस्पतिवार को गुरमुरा में साप्ताहिक बाजार कर बृद्ध महिला को रोड पर करते समय बाइक सवार ने मारी टक्कर जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी ।
गुरमुरा में रेणुकूट की तरफ से डाला तरफ तेज रफ्तार में जा रही मोटरसाइकिल जैसे ही गुरमुरा बाजार पहुंची कि तभी एक बृद्ध महिला को रोड पार कर रही थी कि अचानक मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया। जिससे महिला घायल हो गई जानकारी के अनुसार घायल वृद्ध महिला जबूतरी देवी पत्नी नांहक (65) वर्ष निवासी झिंगटखोली को स्थानीयों द्वारा नजदीकी अस्पताल में दिखाया गया जहां गम्भीर देख 108 एंबुलेंस द्वारा चोपन सीएचसी भेजवा दिया गया।