त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली दुद्धी में बलवा – दंगा कें मद्देनजर चला पुलिस प्रशिक्षण अभियान।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन कें क्रम में अगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,व त्यौहार को लेकर सुरक्षा की दृष्टिगत आज दुद्धी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के द्वारा स्थानीय कोतवाली में सभी प्रकार कें बलवा,दंगा विरोधीयो को रोकने में सहायक असलहाओ ,बलवा / ,दंगा विरोधी उपकरणों के बारे में दुद्धी कोतवाली में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें चिली बम,आशु बम, हथियारों के बारे में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दी गई।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के क्रम में अपनी तैयारी पुख्ता और हर स्थिति से निपटने के निर्देश के अनुपालन में आज पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी द्वारा दिया गया और सभी उपकरणों की जाँच भी इस अवसर पर की गई।