नक्सल प्रभावित नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत सिकरवार में शुक्रवार के दिन पानी के लिए मचा हाहाकार।

सोनभद्र – सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
नक्सल प्रभावित नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत सिकरवार में शुक्रवार के दिन पानी के लिए खलबली मची हुई है।गाव के दर्जनो लोग बाल्टी डब्बा लेकर एक खराब हैण्ड पम्प पर पानी के लिए लगाए घंटो लाईन।
भागवत सिंह द्वारा बताया गया कि गांव में महीनो से दर्जनो हैण्ड पम्प खराब होने के कारण ग्रामीण पांच सौ मीटर दूर से पिने के पानी लाने को मजबूर हैं। चंद्रमा सिंह छेदी सिंह ने बताये की ब्लाँक के अधिकारीयो से कई बार हैण्ड पम्प खराब होने के बारे में बताया गया लेकिन अभी तक कोई हैण्ड पम्प नही बना। मीरा शांति मुनियाँ ने जिलाधिकारी का ध्यान पानी से निजात दिलाने के लिए टैंकर से पानी सप्लाई की मांग की है। सोनी प्रमशिला सोनमतीया ने बताई की गर्मी का महीना आ रहा है पानी के लिए हम सब ग्रामीण अभी से नदी नाले के पानी पीने के लिए है मजबूर कोसो दूर से पानी लाना जाना पड़ता है। रुकमिना गीता केवली ने बताई की गाव के तालाब कुआ हैण्ड पम्प सब सुख जाने के कारण गंदा पानी पीने से बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए तत्काल टैंकर से पानी की सप्लाई के मांग की है।
इसी तरह नगवां ब्लाक के दर्जनो ग्राम पंचायतो में हर साल की भाति गर्मी के महीनो में हैण्डपम्प कुआ तालाब सब सुख जाने के कारण पानी के लिए जंगली पहाड़ी से गिरे गांव के लोग गरीब आदिवासी मजदूर पानी पीने के लिए नदी नाले चुआड़ के गंदे पानी पीने के लिए होते हैं मजबूर जिसको ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी से हर साल की भांति टैंकर चलाने के लिए ग्रामीण मांग कर रहे हैं।