
तू डाल -डाल मैं पात -पात, अवैध बालू खनन रोकथाम के लिए गठित राजस्व टीम ने ग्राम टेढ़ा में सुरक्षा खाई खुदवाई।
- प्रशासन के तेवर भी शख्त अवैध खननकर्ता मिले तो खैर नहीं।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत अवैध उत्खनन के नाम से प्रशासन की किरकिरी के मद्देनजर अवैध खनन रोकथाम के लिए गठित राजस्व टीम ने ग्राम टेढ़ा में सुरक्षा खाई खुदवाई।
ज्ञात कराना है कि गतदिनों सैकड़ों ट्रैक्टर ग्राम कुदरी विंढमगंज कनहर नदी से बालू अमवार, विनढमगज एवं अन्यत्र जगहों पर पूरी रात खुलेआम ढोई गई थी, परंतु राजस्व टीम सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर नहीं जा सकी, राजस्व टीम भी उपजिला अधिकारी व तहसीलदार दुद्धी के दिशा निर्देश पर अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई के लिए आगे जाएगी।
इसी क्रम में ग्राम टेढ़ा में खुलेआम वन भूमि से होकर गुजरने वाले स्थान पर राजस्व टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से सुरक्षा खाई खुदवाई गई, अवैध उत्खनन में लिप्त सिंडिकेट सूत्रों की माने तो काफी परेशान दिख रहे हैं, अवैध उत्खनन की बात सूत्रों की माने तो चक् चपकी में 14 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भी अवैध बालू उत्खनन के बारे में जनप्रतिनिधियों के द्वारा रखे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। वन महकमा वन भूमि से अवैध उत्खनन कर रहे परिवहन को रोकने में पूर्ण रूप से फेल नजर आ रही है, बघाडू रेंज के वन दरोगा पर जानलेवा हमला भी हुआ था और मामला पंजीकृत कोतवाली दुद्धी में हुआ था, उसके बाद से वन विभाग सब राम भरोसे छोड़कर मानो भजन कीर्तन कर रही हो, विंढमगंज रेंज हो या बघाड्डू रेंज सब का यही हाल है, परंतु राजस्व टीम ताल ठोक के मेहनत कर रही।
उपजिलाधिकारी व तहसीलदार दुद्धी ने भी खनन माफियाओं को सख्त लहजे में चेतावनी दिया है , कि सुधर जाओ वर्ना जेल जाओ।
अब देखना है कि अवैध उत्खनन मैं लिप्त हर डाल पर उल्लू बैठा है अंजाम गुलिस्ता क्या होगा, यह तो वक्त बताएगा। मलिया नदी विन्ढमगंज, ठेमा नदी, लौआ नदी व कनहर दुद्धी गत वर्ष की भांति देखा जाए तो बालू विहीन हो गई है और उजड़ा उजड़ा नदी वींरान और सुनसान होकर अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है। राजस्व टीम में विमलेश कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार पांडेय, गौरव सिंह चंदेल, अमित कुमार शुक्ला शामिल है।