Sonebhadra:-डीएम व एसपी ने महामहिम राष्ट्रपति द्वारा किए जाने वाले पूजन स्थल का बारीकी से किया निरीक्षण।

- सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक कर दिया दिशा-निर्देश।
बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार/ सोनप्रभात
बभनी। सेवा समर्पण संस्थान आश्रम कारीडाड़ चकचपकी मे प्रस्तावित कार्यक्रम महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आगमन को लेकर उच्चाधिकारियों की टीम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पहुंच कर पूजन स्थल तथा वनवासी समागम स्थल का निरीक्षण किया।
सभी ने कार्यक्रम स्थलों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद सभी विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
वही शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के हैलीकॉप्टर ने ट्रायल के लिए हैलीपैड पर उतार कर भी जायजा लिया, वही सुरक्षा व्यवस्था मे कहीं से कोई चुक ना हो सके जिसके लिए लगातार सर्चिंग किया जा रहा है। जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पुनः एक बार सभी स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया और सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम के अध्यक्ष श्री राम पाठक, राज्यसभा सांसद रामशकल तथा कार्यक्रम के संयोजक जेसी विमल सिंह से राष्ट्रपति के संपूर्ण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्राप्त किया।
उन्होंने वाहन पार्किंग से लेकर सभास्थल तक तथा पूजन स्थल से सेफ हाउस तक का जायजा लिया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग उदय नारायण, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे,मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल,खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार मौजूद रहे।