सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण- जन सुविधाओ के लिये आवश्यक हैं सामुदायिक भवन- रीति पाठक ( सांसद सीधी सिंगरौली)

विन्ध्यनगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोनप्रभात-:
रामलीला मैदान वैढ़न में मिशन नगरोदय कार्य-क्रम के दौरान वार्ड 32 नव जीवन विहार में मे नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण माननीया सांसद रीति पाठक एवं सिंगरौली के लोकप्रिय विधायक राम लल्लू वैस द्वारा किया गया।
इस अवसर पर देवसर के युवा विधायक सुभाष वर्मा भाजपा के जनपद सिंगरौली के जन प्रिय अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, पूर्व महापौर प्रेमवती खरवार, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष चँद प्रताप विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद विनीता कुशवाहा, एन टी पी सी के ई डी मनीष जौहरी, जी एम एच आर उत्तम लाल, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियो सहित भाजपा कार्यकर्ता रमेश कुशवाहा, आशुतोष सिंह सहित वार्ड वासियों ने अपनी उपस्थति दर्ज करायी।
सामुदायिक भवन के लोकार्पण से विन्ध्य नगर वासियों में काफी हर्ष है अब जरूरत मन्दो को यहाँ हर सुविधा मिल सकेगी।