दादागिरी-: महुली रेलवे पैचिंग प्लांट पर ट्रैक्टर से अवैध बालू गिराए जाने का विरोध कर रहे युवकों को 112 पुलिस से पकड़वा कर रात भर किया खनन।

- अबैध खनन का विरोध करते युवक को खनन माफियाओ ने बनाया बंधक फिर किया पुलिस के हवाले।
- विंढमगंज रेंज में चल रहा अबैध खनन का खुला कारोबार ,रेलवे सहित बड़े बड़े ठेकेदारों को दे रहे आपूर्ति।
विंढमगंज – सोनभद्र – पप्पू यादव – सोनप्रभात
विंढमगंज/ सोनभद्र| तहसील मुख्यालय से 8 किमी दूर व विंढमगंज रेंज के अंतर्गत महुली महुअरिया स्थित रेलवे पैचिंग प्लांट पर कनहर नदी से अवैध खनन कर अवैध बालू की आपूर्ति दे रहे ट्रैक्टर की विरोध कर रहे युवकों को दर्जनों की संख्या में पहुँचे बालू खनन माफिया सिंडिकेट के गुर्गों ने चारपहिया वाहन से पहुँच कर दौड़ा कर पकड़ लिया और मोबाइल लूटते हुए विरोध कर रहे युवको को बंधक बना लिया और फिर पैचिंग प्लांट पर कार्यरत मुंशी से 112 डायल पुलिस को फोन करॉकर आरोप लगाते हुए दोनों युवकों को पकड़वा दिया ,दोनों युवकों को पुलिस दुद्धी कोतवाली ले आयी है ,उधर अवैध खनन का विरोध करने वाले युवकों के परिजन परेशान है|
गुर्गों ने जब अपने साजिश के तहत युवकों 112 डायल पुलिस से युवकों को थाने भिजवा लिया फिर रात भर पैचिंग प्लांट पर अवैध बालू गिरवाने का खुला तांडव चला और पूरी रात में लगभग 100 ट्रैक्टर बालू की आपूर्ति अनवरत देती रही और जेसीबी उन बालू के ढ़ेर को समतल करता गया|